1 फरवरी से बढ़ेगें दूध के दाम..
1 फरवरी से बढ़ेगें दूध के दाम..
दुग्ध संघ ने लिया निर्णय, 50 रूपए लीटर होगा दूध
देवास। प्रतिदिन उपयोग में आने वाला दुध अब धीरे-धीरे महंगा होने लगा है। कुछ समय पहले दूध के भाव बढ़े ही थे, की अब पुन: दुध के भाव बढऩे की बात सामने आई है। वहीं इस तरह से दूध के दाम बढऩे से संभवत: दूध से बने पदार्थ भी महंगे हो सकते हैं। मंगलवार को दुग्ध संघ की हुई बैठक में यह बातें समाने आई जिसमें दूध के भाव में बढ़ोतरी की जाएगी। वर्तमान में दूध के भाव 46 रूपए प्रति लीटर मिल रहा है किंतु अगले 4 दिनों के बाद दूध के भाव 4 रूपए और बढ़ा दिए जाएंगे जिससे दूध के भाव 50 रूपए लीटर हो सकते हैं। कहा जाए तो वह दिन भी अब दूर नहीं जब दूध भी आमजनों की पहुंच से दूर हो जाएगा।
मंहगाई फिर से बढ़ने लगी है, पहले प्याज ने लोगों के खाने का जायका बदला था, अब दूध के भाव बढऩे से लोगों को चाय के लिए भी सोचना पड़ेगा। दूध से निर्मित चाय आम तौर पर होटलों में 5 रूपए कट में मिल जाती है। लेकिन अब दूध के भाव बढऩे से चाय के दाम भी बढऩे की उम्मीद है। मंगलवार को दुग्ध संघ की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया की दूध के भावों में बढ़ोतरी की जाएगी। हांलाकि इस प्रकार का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसकी पुष्टी के लिए दुग्ध संघ से चर्चा की गई तो उन्होनें बताया की आगामी 1 फरवरी से दूध के भाव में बढ़ोतरी की जाना है। वहीं उन्होनें बताया की दूध के भाव बढ़ाने की बात पिछले दिनों से सामने आ रही थी। मंगलवार को हुई बैठक में दुध के भाव बढ़ाने की बात हुई है। वहीं दूध से निर्मित पदार्थों के दाम भी बढ़ सकते हैं। ऐसे में कहा जाए तो वह दिन दूर नहीं जब आमजनों की पहुंच से दूध कोसों दूर हो जाएगा। बताया जाता है की शहर में प्रतिदिन लगभग 45 हजार लीटर दूध की खपत होती है जिसका लगभग 20-25 लाख रूपए का व्यवसाय भी किया जाता है।
Comments