अंतरराज्यीय गुजरात, महाराष्ट्र राज्य से कंजरों द्वारा ट्रक कटिंग चोरी कर लाया गया लाखों का सामान आयशर सहित जब्त
अंतरराज्यीय गुजरात, महाराष्ट्र राज्य से कंजरों द्वारा ट्रक कटिंग चोरी कर लाया गया लाखों का सामान आयशर सहित जब्त

देवास। अंतर्राज्यीय गिरोह के द्वारा ट्रक कटिंग कर माला लाकर खेत पर छुपा दिया गया था। जिसकी सूचना मुखबीर के द्वारा पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत पर दबिश दी जहां से लाखों का माल जब्त किया गया। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु के निर्देशानुसार कंजरों द्वारा की जा रही ट्रक कटिंग एवं उनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये थे। इस संदर्भ में अति पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी बागली एसएल सिसोदिया के मार्ग दर्शन में धानीघाटी के कंजरों द्वारा ट्रक कटिंग कर चोरी कर लाया गया। सामान अपने खेत पर छिपाकर रखने की सूचना मुखबीर से मिली थी। उसके आधार पर 30 जनवरी को ग्राम मानकुण्ड के जंगल में निरीक्षक मुकेश इजारदार थाना प्रभारी थाना हाटपीपल्या व उनकी टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर आरोपी त्रिलोक उर्फ हिरण कंजर के खेत पर से ट्रक कटिंग चोरी कर लाया गया जिसमें लाखों रूपये का माल था। उनमें साडिय़ों के कार्टून, पेंट-शर्ट के कपड़ों के कार्टुन, कपड़े के थान के कार्टून एवं 25 मिर्ची के थैले आयशर वाहन क्रमांक एमएच 18 बीजी 2439 सहित कुल कीमती लगभग 16 लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। आरोपी त्रिलोक उर्फ हिरण कंजर ने अंधेरे का लाभ उठाकर अपने साथियों सहित फरार है। जप्त किया गया सामान के मालिकों की व आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
निरीक्षक मुकेश इजारदार, उप-निरीक्षक रामचरित दुबे, उप-निरीक्षक लोकेन्द्र चौधरी, उप-निरीक्षक कपिल नरवले, सहायक उप-निरीक्षक रामचरण पोरवाल, आरक्षक 728 संतोष जावरिया, आरक्षक 784 अरूण चौहान, आरक्षक 396 लोकेश मेहरा, आरक्षक 460 राजेश मण्डोर, आरक्षक 635 महेन्द्र सिंह गौतम, आरक्षक अरूण वर्मा, आरक्षक दिलीप मासरे, सैनिक 46 अर्जुन सिंह एवं सैनिक पंकज का विशेष योगदान रहा।
Comments