टक्कर के बाद बीच रोड पर पलटे वाहन, दो घंटे लगा रहा जाम

कन्नौद। इंदौर-बैतूल हाईवे स्थित कलवार घाट पर तीन वाहन आपस में टकराने से करीब दो घंटे जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। इंदौर की ओर से आ रहे ट्रॉले (आरजे-19, जीडी- 5784) का अचानक अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे वह सामने से आ रहे कंटेनर (आरजे-14, जीएफ-1921) से जा भिड़ा। हादसे में दोनों वाहन बीच रोड पर पलट गए। उधर कंटेनर के पीछे आ रहा डंपर (एमपी-09, एचएच-8853) भी क्षतिग्रस्त हो गया। बीच रोड पर वाहन पलटने व टाइल्स नीचे गिरने से रोड पर लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही। हादसे में इंदौर की ओर जा रहे ट्रॉले के चालक व क्लीनर घायल जो गए। सूचना पर कन्नौद एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा, टीआई जयराम चौहान मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया।

Comments