संस्था सार्थक ने खेड़ापति मंदिर पर सजाया फूल बंगला
-महाआरती एवं भजन संध्या हुई, हजारों लोगों ने निहारा फूल बंगला
देवास। संस्था सार्थक द्वारा खेड़ापति मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया व महाआरती की गई। इस अवसर पर भजन गायक आकाश अग्रवाल की भजन संध्या हुई। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भगवानसिंह चावड़ा, रेखा वर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने श्री खेड़ापति सरकार की आरती की। मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों एवं विद्युत सज्जा से सजाया गया। संस्था की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह का संस्था अध्यक्ष दीपेश कानूनगो एवं सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। आरती के पश्चात महाप्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के लिए संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। भजन संध्या में आकाश अग्रवाल ने अपने सुमधुर भजनों से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर अनिल पटेल, विक्रम पटेल, शिवा चौधरी, रितेश त्रिपाठी, संजय कहार, राजेश यादव, सुधीर शर्मा, प्रदीप चौधरी, हिम्मत चावड़ा, अनिल गोस्वामी, रोशन रायकवार सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। अंत में आभार संस्था अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने माना।

Comments