माफिया के नाम पर भेदभावपर्ण कार्रवाई की जा रही - विधायक

https://youtu.be/SyfTV71ftqw
देवास। पिछले दिनों से कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेशभर के भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिसका विरोध विपक्ष में बैठी भाजपा पार्टी कर रही है। बीते दिनों पूर्व शहर में हुई कार्रवाई के दौरान कई लोगों के भवन व दुकानों पर अधिकारियों ने कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के चलते भाजपा नेताओं का मानना है कि माफिया के विरुद्ध भेदभावपूर्ण कार्रवाई की जा रही है। इसी सम्बन्ध में आज दोपहर को भाजपाइयों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया।
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार द्वारा माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण बताया। भाजपाइयों का कहना है कि जबसे कमलनाथ की सरकार अस्तित्व में आई है, तभी से दुराग्रहपूर्ण तरीके से अनुचित कार्रवाइयां की जा रही है। कभी अतिक्रमण के नाम पर तो कभी माफिया उन्मूलन के नाम पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपाइयों का कहना है कि सरकार अपनी राजनीतिक विरोधी दल को परेशान कर रही है। पिछले दिनों शहर में भी कुछ भूमाफियाओं पर प्रसाशन ने कार्रवाई की थी। जिसमें कई ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई, जो गरीब व्यवसायी होकर अपना रोजगार जैसे-तैसे चला रहे थे। भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी कार्रवाई शासन स्तर पर की जा रही है उसमें कांग्रेस से जुड़े लोगों को छोड़कर भाजपा पार्टी के समर्थकों पर द्वेषतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। जबकि कांग्रेस के भी कुछ बड़े नेताओं ने अवैध निर्माण कर रखे है, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। वही इस सम्बंध में भाजपाइयों का कहना कि उन्होंने जिला स्तर पर भूमाफियाओं की सूची बनाना शुरू कर दी है, जिसमें कुछ कांग्रेसी नेताओं के नाम भी है, जिन्होंने कई वर्षों से बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है। इस प्रकार का आवेदन राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया गया।

https://youtu.be/SyfTV71ftqw

Comments