शीतलहर के चलते स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित

देवास। शीतलहर व घने कोहरे को देखते हुए कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पाण्डेय ने जिले के सीबीएसई, आयसीएसई सहित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। अवकाश अवधि में विद्यालय प्रशासन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तय तिथियों में परीक्षाएं सम्पन्न करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए अवकाश नहीं रहेगा और वे पूर्ववत विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय कार्य सम्पन्न करेंगे।

Comments