एसआई पर अभद्रता का आरोप, कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा
कन्नौद। कमल गर्ग
सतवास थाने पर पदस्थ एक एसआई पर तहसील कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर गुरुवार को सतवास व कन्नौद के कर्मचारियों ने कन्नौद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार कर्मचारी ओमप्रकाश पटाक सतवास तहसील कार्यालय में पदस्थ है। पटाक ने बताया वह तहसीलदार प्रियंका चौरसिया के आदेश पर देर रात तहसील कार्यालय में जरूरी काम कर रहा था। इसी दौरान सतवास थाने के एसआई मलखान सिंह भाटी आए और शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज की। मैंने उन्हें शासकीय कार्य करने की बात बताई लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। उधर इस घटना को लेकर तहसील कार्यालय सतवास व कन्नौद के कर्मचारियों ने एसडीएम केसी पर्ते को ज्ञापन सौंपा व एसआई भाटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
रात्रि गश्त पर था, पूछताछ की
उधर मामले में एसआई श्री भाटी का कहना है कि मेरी उक्त कर्मचारी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही मैं उसे जानता हूं। अपने कर्तव्य के चलते मैं रात्रि गश्त पर था। रात में तहसील कार्यालय के दरवाजे खुले होने पर पूछताछ की थी। मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निराधार है।
Comments