आयुष्मान भारत योजना का हुआ विधिवत शुभारंभ..
स्वास्थ्य मंत्री के आने से पहले अस्पताल की करें कमियां दूर :- सज्जनसिंह वर्मा
15 दिनों में तय होगा कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष
https://youtu.be/jA6kvD_dy-M
देवास। आयुष्मान भारत योजना केन्द्र से संचालित की जा रही है। इस योजना का विधिवत शुभारंभ शनिवार दोपहर को लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने किया जहां उन्होनें कहा की आयुष्मान योजना से कई लोगों को लाभ होगा 5 लाख रूपए का बीमा है जिससे मरीजों का उपचार होगा, सरकार इस खर्च को वहन करेगी। इसका प्रचार प्रसार अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक होना चाहिए। वहीं उन्होनें अस्पताल की व्यवस्थाओं पर कहा की हमेशा अव्यवस्थाओं का रोना, रोना भी ठीक नहीं है। इससे स्टाफ तो हतोस्ताहित होता है, जो अच्छा काम करते हैं उसको प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए जो कमियां है उनको उजागर भी निश्चित रूप से करना चाहिए। हम लोग भी यहां पर आते-जाते हैं। कलेक्टर भी यहां पर निरीक्षण करने आते हैं। इसके साथ ही उन्होनें सीएमएचओ को कहा की जल्द ही यहां पर स्वास्थ्य मंत्री का आगमन होना है उससे पहले जो कमियां है उनको दूर कर लें और सफाई पर आवश्यक रूप से ध्यान दें। क्योंकि जब भी स्वास्थ्य मंत्री भोपाल जाएं तो कह सकें की देवास के जिला चिकित्सालय में कोई गड़बड़ी नहीं है। वहीं शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर उन्होनें निगमायुक्त को बधाई देते हुए उन्हें चल रहे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
https://youtu.be/w6b1QiC5aOc
शनिवार को आयुष्मान भारत का विधिवत रूप से शुभारंभ लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने किया। जहां उन्होनें कहा की इस योजना से कई लोगों को लाभ मिलेगा वहीं 5 लाख रूपए तक लोगों का मेडिकल बीमा होने से उन्हें बड़ी से बड़ी बिमारीयों में फायदा होगा। कई बिमारियों का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होनें कहा की इस योजना का अंतिम व्यक्ति तक निश्चित रूप से लाभ पहुंचे। वहीं उन्होनें अस्पताल की व्यवस्थाओं पर कहा की हमेशा अव्यवस्थाओं का रोना, रोना भी ठीक नहीं है। इससे स्टाफ तो हतोस्ताहित होता है, जो अच्छा काम करते हैं उसको प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए जो कमियां है उनको उजागर भी निश्चित रूप से करना चाहिए। हम लोग भी यहां पर आते-जाते हैं। कलेक्टर भी यहां पर निरीक्षण करने आते हैं। इसके साथ ही उन्होनें सीएमएचओ को कहा की जल्द ही यहां पर स्वास्थ्य मंत्री का आगमन होना है उससे पहले जो कमियां है उनको दूर कर लें और सफाई पर आवश्यक रूप से ध्यान दें। क्योंकि जब भी स्वास्थ्य मंत्री भोपाल जाएं तो कह सकें की देवास के जिला चिकित्सालय में कोई गड़बड़ी नहीं है। वहीं उन्होनें पत्थर बाजी के बारे में कुछ भी नहीं कहा उन्होनें सिर्फ इतना ही कहा की वह देवास के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहते हैं।
15 दिनों में मिलेगा कांग्रेस अध्यक्ष
मंत्री वर्मा ने कहा की अगल कुछ दिनों में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष तय किया जाना है जिस पर उन्होनें कहा की यहां पर कोई खेमा नहीं है कांग्रेस पार्टी एक ही है वहीं अगले 15 दिनों में पार्टी का अध्यक्ष बन सकेगा। उन्होंने बताया की आगामी 27 जनवरी को बैठक है जिसमें नाम तय किए जा सकेंगे। वहीं उन्होनें कहा की मेरा नाम भी आता है तो सोनिया गांधी खेमे से आएगा।
जिला प्रसाशन ने ठीक कार्रवाई की
कुछ दिनों पूर्व शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मारिछ, सुर्पणखा, कंस वो यहां राजगढ़ में विचरण कर रहे हैं। उन्होनें शिवराज पर प्रहार करते हुए कहा की कंस मामा की कमी थी कंस मामा भी पहुंच गए राजगढ़ रावण और मेघनाथ की सेना को लेकर भी गए थे तो कोरम पूरा हो गया। उन्होनें कहा की लोगों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए की हम किसके लिए क्या शब्द निकाल रहे हैं। वो शब्द पलटकर प्रतिध्वनी करते हुए मेरे पास आता है। उन्होनें कहा की एक प्रशासनिक अधिकारी जिसे आपने जिले की जवाबदारी दी है लॉ एंड आर्डर को ठीक रखने की कोई कितने भी बड़े कद का व्यक्ति हो, यदि संविधान की धाराओं का उल्लंघन करता है तो वो कानून सब के लिए एक है। वहां के जिला प्रशासन ने ठीक कार्रवाई की है।
Comments