सैकड़ो हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिला

1310 नए आवास बनाने की नींव भी रखी

https://youtu.be/PMYq6qwoZlE


देवास। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आथित्य में 500 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री/ प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ मिला। शहर के पिछड़े अमोना क्षेत्र के रहवासियों ने सड़क पर गुलाब की चादर बिछाकर मंत्री का अभिवादन किया।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम कर नगर निगम द्वारा आयुक्त संजना जैन ने पिछड़े अमोना क्षेत्र के हितग्राहियों को निर्धारित आवंटन पट्टे के साथ ही आवासीय योजना के अंतर्गत 500 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। जहां लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने करीब 1310 और नए आवास बनाने की नींव रखी, और पानी की समस्या को लेकर नल-जल योजना का शुभारंभ भी किया साथ ही पिछड़े अमोना क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर भी कांग्रेस सरकार द्वारा हर समस्या का निराकरण करने आश्वासन दिया। इसी कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने सरकार की 1 साल की उपलब्धियों का वाचन भी किया।

Comments