शहर में किसी भी प्रकार उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई..
शहर के व्यापारी पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय
देवास। कल भारत बंद को लेकर कुछ संगठनों ने आव्हान किया है, जिसके चलते कई व्यापारी वर्ग असमंजस की स्थिति में है। जिसको लेकर शहर का कुछ व्यापारी संगठन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की थी
शहर के व्यापारियों का कहना है कि वह लोग बंद के समर्थन में नहीं है इसके लिए वह लोग मंगलवार दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर गए। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की थी। पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने कहा कि पूरे जिले में पुलिस की कड़ी नजरें है। सभी सार्वजनिक स्थानों पर व जिले में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। किसी भी प्रकार की कोई भी हरकत मिलती है तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जो भी संगठन भारत बंद के आव्हान को लेकर शहर व जिला बंद कर रहा है, वह शांतिपूर्ण तरीके से ही बंद करे किसी भी प्रकार से कोई बात आती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि जो भी लोग स्वेच्छा से उनके प्रतिष्ठान बंद करते है वह कर ले, बाकी जो नहीं चाहते है उन लोगों को प्रोटेक्शन मिले इसलिए व्यापारी वर्ग यहां पहुंचा था।
Comments