शहर में नहीं दिखा बंद का असर…आम दिनों की तरह खुला बाजार, स्थिति रही सामान्य
शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल रहा मौजूद
देवास। भारत बंद का आव्हान आज विभिन्न संगठनों ने किया था जिसके तहत शहर का व्यापारिक संगठन बंद का विरोध दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक से मिला। उन्होंने वहांं पर अपनी ओर से बात रखी थी कि वह अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं करेंगे जिस पर आज प्रतिदिन की भांति बाजार खुला रहा। वहीं बहुजन क्रांति मोर्चा ने नाहर दरवाजे से शांति रैली निकाली जो कलेक्टर कार्यालय के समीप संपन्न हुई। भारत बंद का आव्हान सीएए व एनआरसी के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया था।
कल दोपहर में इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी ने शहर के समस्त संगठनों की बैठक ली थी। इस बीच व्यापारी संगठन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा जहां पर उन्होंने बंद का विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि वह दुकाने बंद नहीं रखेंगे इसलिए उन्होनें सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की सहायता मांगी थी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वास्त किया था कि आप स्वतंत्र रूप से दुकानें खोलें। किसी भी प्रकार का उपद्रव होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आज सुबह बहुजन क्रांति मोर्चा नाहर दरवाजा पर एकत्रित हुआ। वहां से पैदल रैली निकालते हुए शहर के बीच शांतिपूर्ण बंद कराने के लिए निकला। इनके साथ पुलिस बल संपूर्ण मात्रा में मौजूद था। जिसमें पांचो थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, डीएसपी किरण शर्मा सहित अन्य बल भी मौजूद रहा।
मैजिक बंद होने से ऑटो रिक्शा की हुई बल्ले-बल्ले
भारत बंद के आव्हान को लेकर कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मैजिक वाहन चालकों की भी बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने वहां पर मैजिक बंद करने की बात कही थी जिसके चलते आज सुबह से ही मैजिक वाहन बंद रहे जिसके कारण स्कूली बच्चों से लेकर कार्य पर जाने वाले लोगों को निजी स्तर पर वाहनों की व्यवस्था करनी पड़ी। वहीं कई लोगों ने ऑटो रिक्शा का सहारा भी लिया, जिस पर ऑटो चालकों ने मनमाना किराया वसूल किया।
शहर के समस्त सार्वजनिक चौराहों, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की मौजूदगी रही। सीसीटीवी कैमरों के भी पु ता इंतजाम किए गए जिससे हर पल की जानकारी ली जा सके। सुभाष चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था इसके अलावा नयापुरा, तुकोगंज, बड़ा बाजार आदि क्षेत्रों में पुलिस भारी संख्या में मुस्तैद रही। जहां एक ओर व्यापारियों ने समर्थन में दुकानें खोली वहीं कुछ अल्पसं यक समुदाय ने विरोध करते हुए दुकानें बंद रखी। शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां इनकी दुकानें बंद रही। साथ ही मैजिक वाहन, ऑटो गैरेज, यहां तक कि शहर का बड़ा शोरूम पाकीजा एवं मुकेश स्वीट्स, मधुर स्वीट्स बंद रहा। इसके अलावा शेख क्लब चौराहे पर कई प्रतिष्ठान बंद देखे गए।
Comments