न्यायालय परिसर में धूम्रपान करते छः लोगों पर किया जुर्माना

स्वच्छ भारत मुहिम के चलते की गई कार्रवाई

देवास। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरभर में सफाई अभियान जारी है। वही शहर के कई शासकीय विभागों में सफाई नियमित रूप से जारी है। जिला न्यायालय भी इस अभियान से अछूता नहीं है। लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो न्यायालय परिसर में भी गंदगी कर देते है। यहां-वहां पर पान की पिक कर देना, धूम्रपान करना हो रहा था। जिसे लेकर अभिभाषक व न्यायाधीशों ने अब सख्त कार्रवाई करने की ठानी है। इसी के तहत आज दोपहर में छः लोगो पर सख्ती दिखाते हुए 200-200 रुपये जुर्माना कर उन्हें सख्त हिदायत दी है।


आज दोपहर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके पालीवाल के मार्गदर्शन में अवधेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हेमराज सनोडिया, जिला रजिस्टार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ न्यायालय अभियान के तहत न्यायालय परिसर में कोर्ट मोहर्रिर मनोज मोर्य, मनीष तिवारी, अशोक सिसौदिया, देवेन्द्र चौहान, जितेन्द्रसिंह, अशोक सिंह के साथ निरीक्षण किया और और निरीक्षण के दौरान छह व्यक्तियों को बीडी, गुटका, तम्बाकू खाकर धूम्रपान करते हुए पाया एवं उन्हें धारा 4/21 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और विवरण विनियमन) अधिनियम 2003 के तहत जुर्माना अधिरोपित कर भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी।

Comments