सांसद, विधायक व पूर्व महापौर जब चाहे मेरी संपत्ति की जांच करा लें- राजानी

देवास। सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा कलेक्टर से गंगा इंडस्ट्री की जांच करने की मांग के बाद गंगा इंडस्ट्री के मालिक व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने प्रेसनोट जारी कर अपनी बात रखी। राजानी ने सांसद, विधायक और पूर्व महापौर को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जब चाहे, जहां चाहे, जिस एजेंसी से चाहे मेरी सारी संपत्ति की जांच सांसद जी, विधायक जी व पूर्व महापौर स्वयं की उपस्थिति में करवा लें। प्रदेश की कांग्रेस सरकार और जिला प्रशासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर सिर्फ उन्हीं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले भाजपा नेताओं के आरोप पर राजानी ने कहा कि 15 साल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही और उस दौरान पूरे प्रदेश में अनेक जगह अतिक्रमण मुहिम चली। देवास शहर में भी अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। जिसके चलते कई निर्माण कार्य तोड़े गए। अगर मैं गलत होता तो आपकी सरकार के दौरान मेरे ऊपर भी अतिक्रमण करने की कार्रवाई की जाती। जहां तक मेरे कारोबार और मेरी संपत्ति का सवाल है, मैंने समय-समय पर शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया है एवं जितने भी टैक्स व कर हैं, वह अदा किए हैं। जब वे चाहे तब शासन स्तर से मेरे द्वारा अदा किए गए टैक्स व कर की जानकारी ले लें। राजानी ने कहा की सांसद सोलंकी में राजनीतिक परिपक्वता की कमी है। वह कभी भी राजनीति में प्रैक्टिकल नहीं रहे। अचानक राजनीति में आ गए हैं जिससे उनमें राजनीतिक समझ कम हैं और अनर्गल बयान देते रहते हैं। राजानी ने कहा कि सांसद जी जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। राजनीति का जवाब राजनीति से देना चाहिए, ना की किसी पर आरोप लगाकर ।

Comments