अलमारी से सोने की चैन निकाली, और फरार हो गया था

चैन चोरी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

गैल गैस कंपनी में कार्य करता था आरोपी

देवास। चोरी की वारदातें शहर लगातार हो रही है, पुलिस चोरों को पकडऩे में कई बार विफल रही है। फिर भी यदा-कदा चोरी करने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ ही जाते हैं। पिछले दिनों शहर के जवाहर नगर रहवासी के यहां घर में घूसकर चोर ने अलमारी में रखी सोने की चेन चोरी कर ली थी, और फरार हो गया था। आरोपी को पुलिस ने पकड़ा व उसका न्यायालय से रिमांड मांगा था जहां न्यायालय ने रिमांड नहीं दिया और उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस को अंदेशा है की इससे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। अब तक शहर में कई चोरी की वारदातें हो चुकी है लेकिन चोरी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर बने हुए है।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया की गैल गैस कंपनी में सर्वे का कार्य कर रहे हर्षद पिता प्रहलाद प्रजापत निवासी निवासी सेठ जीतमल नगर कंपनी के सर्वे के दौरान जवाहर नगर निवासी पंकज पिता पांडुरंग बरडे के यहां पर गया था। जहां उसने गैल गैस कनेक्शन के संबंध में चर्चा की थी। वहीं फिर वह 4-5 दिनों के बाद 20 जनवरी को पंकज के घर पर फिर गया, तब उनकी माताजी घर पर अकेली थी। उसने घर में घुसकर लगभग 12 ग्राम वजनी चेन चोरी की थी। जिसकी किमत लगभग 40 हजार रूपए बताई गई है। आरोपी घर में घुसा और बेडरूम में रखी अलमारी ने चेन चोरी की और उसकी बाइक से फरार हो गया। पंकज की माताजी ने शोर भी मचाया था, लेकिन आरोपी तब तक भाग गया था। इस बात की रिपोर्ट पंकज ने कोतवाली थाने में दर्ज की थी। जिसके बाद आरोपी का पकडऩे के लिए पुलिस ने योजना बनाई थी। उसी के तहत रविवार देर रात को पुलिस के हत्थे आरोपी हर्षद चढ़ गया। सोमवार को न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया था। जहां उसका रिमांड मांगा गया था, लेकिन न्यायालय ने पुलिस रिमांड नहीं दिया और आरोपी हर्षद को जेल भेजने के आदेश दिए गए। जिस पर आरोपी हर्षद को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया की आरोपी के खिलाफ धारा 380 में मामला पुलिस ने दर्ज किया था। आरोपी को पकडऩे में थाना निरीक्षक एमएस परमार, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण शर्मा, प्रधानआरक्षक ईश्वर मंडलोई, आरक्षक सुनील देथलिया का योगदान रहा। 

Comments