ये क्या…मंत्री की सोनकच्छ विधानसभा में बगावत का बिगुल….कार्यकर्ता-नेता छोड़ सकते हैं कांग्रेस

-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मंत्री का विरोध…सरकार पर भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के आरोप…!!!

देवास। वक्त है बदलाव का नारा देकर मप्र की सत्ता में आई कांग्रेस का वक्त भी बदलता नजर आ रहा है। कभी इंदौर में सीएम के आने से पहले कांग्रेस नेता आपस मे भीड़ जाते है तो कभी नेता अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते है। नेताओं की बदजुबानी भी सुर्खियों में रहती है। मगर इस बार देवास जिले के सोनकच्छ में बगावती स्वर सुनाई दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक और केबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की जा रही है। कांग्रेस छोड़ने तक की बात कही जा रही है।
बगावती तेवर का यह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के आरोप लगाए जा रहे हैं। मंत्री सज्जन वर्मा पर अल्पसख्यक व दलित समुदाय की उपेक्षा के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी जॉइन करने की चेतावनी तक दी जा रही है। नगरीय निकाय चुनाव से पहले इस तरह की घटना कांग्रेस की कलह उजागर कर चिंता बढ़ा रही है। हालांकि इस वायरल चैट को लेकर कोई अधिकृत रूप से सामने नही आया है न ही कांग्रेस की ओर से इस सम्बंध में कुछ कहा गया है।

(सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट जो बना हुआ है चर्चा का विषय)

Comments