आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुई चोरी
शहर में नहीं थम रहा चोरी का ग्राफ
भगवान के दो छत्र चुरा कर ले गए चोर
देवास। पिछले दिनों से चोरों के हौंसलें बुलंदियों पर है। कई स्थानों पर पूर्व में चोरी हो चुकी है लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर बने हुए है। पिछले दिनों महाराष्ट्र समाज धर्मशाला के पीछे स्थित एक मंदिर में लूट हो गई थी। जिसके आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। वहीं आज अल सुबह भी अलकापुरी स्थित जैन मंदिर में चोरों ने भगवान के दो छत्र चुराए और लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज खंगाल रही है। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है की जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
शहर के अलकापुरी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आज अलसुबह चोर मंदिर का दरवाजा तोड़ मंदिर में घुसे जहां भगवान दिगम्बर जैन की प्रतिमा के ऊपर दो छत्र लगे हुए थे। उन्हें चोरों ने निकाला और वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी आज सुबह छ: बजे के दरमियान लगी जब मंदिर के पंडित ने देखा की दरवाजों के ताले टूटे हुए है। उन्होनें मंदिर समिति प्रबंधकों को सूचना दी और मंदिर की देखरेख करने वाली श्रीमती पुष्पा को सूचना दी। जिसके बाद श्रीमती पुष्पा यहां पर आई वह यहां मंदिर की देखरेख करती है। यहां पर प्रतिदिन वह रात को पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के तीन दरवाजे है उन पर ताला लगाकर जाती है। वहीं सुबह पंडित पूजा अर्चना के लिए आते हैं। आज सुबह भी जब मंदिर में पंडित आए तो उन्होनें देखा की मंदिर के दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए थे। घटना की जानकारी तत्काल सिविल लाईन पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस बल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर मौके पर पहुंचे जहां उन्होनें मुआयना करा और समिति के लोागों से जानकारी ली। वहीं श्रीमती पुष्पा ने बताया की मंदिर के बाहर की और लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने मोड़ दिया था।
तीनों दरवाजे टूटे हुए थे
घटना के बारे मेंं श्रीमती पुष्पा ने बताया की बीती रात को वह तीनों दरवाजों पर ताला लगा कर गई थी। सुबह सबसे पहले पूजा करने के लिए कोमलचंद आए उन्होनें देखा की मंदिर के ताले टूटे हुए थे। वहीं मंदिर समिति को बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई थी।
जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया की आज अलसुबह जैन मंदिर के ताले टूटे हैं और चोरों ने चोरी करने की नियत से मंदिर में भगवान के ऊपर की और लगे छत्रों को चुराया है। संभवत: दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में आऐंगे।
Comments