बायपास मार्ग पर टोल टैक्स को किया जाए क्षेत्र के लोगो के लिए निःशुल्क : क्षेत्रवासी
बायपास मार्ग पर टोल टैक्स को किया जाए क्षेत्र के लोगो के लिए निःशुल्क
टोल टैक्स पर पहुंचे व्यपारियों ने रखी अपनी बात
देवास। शहर के बाहर बायपास मार्ग पर बने टोल टैक्स नाके को लेकर कुछ व्यवसायी टोल प्रबंधक से मिलने के लिए पहुंचे जहां क्षेत्र के व्यपारियों को टोल न लगे इसके लिए व्यापारियों ने अपनी बात रखी। किंतु टोल प्रबंधक का कहना है कि एमपीआरडीसी के नियमों के तहत चार पहिया व भारी वाहन जो व्यवसायिक है उन्हें टोल नाके पर निःशुल्क नहीं छोड़ेंगे।
वही व्यपारियों का कहना है कि बायपास पर टोल पिछले 2 सप्ताह पूर्व ही चालू हुआ है। टोल के समीप काफी लोग निवास करते है और इसी मार्ग से आना-जाना करते है। कुछ लोगो का व्यवसाय भी यहीं से संचालित होता है। जो लगभग 10 किमी क्षेत्र में रहते है। जिनमे कुछ गामीण क्षेत्र है, जैसे पाल नगर , नागदा, बालगड़, राजोदा, रसूलपूर, आदि ऐसे अन्य गांव स्थित है। इन ग्रामीण क्षेत्र के वाहनो को कई बार इस टोल से गुजरना पडता है। हमने इस विषय मे टोल प्लाजा के मेनेजर से बात की हम लोकल लोगो के लिए आना जाना फ्री करे, चाहे तो आप हमारी आयडी देख ले और लोकल आयडी देखकर वाहनो को जाने दिया जाये, परन्तु वह कहते है कि आप चाहे तो आपके विधायक या मिनिस्टर से भी बुलवा दो तब भी हम वाहन फ्री मे नही छोडेगें। यहां आये दिन विवाद होते है और वह कहते है कि हमने पेसा खर्च किया है, और हमारे एग्रीमेंट मे कोई फ्री छोडने का नियम नही है।
Comments