वीडियो : सूत्र सेवा बसों का हुआ लोकार्पण, 26 बसों का लोकार्पण कर शुरू हुआ बसों का संचालन

मंत्री वर्मा सहित अधिकारियों ने बस में भ्रमण कर सफर का आनंद भी लिया..

देवास। नगर निगम की और से 26 सूत्र सेवा बसों का लोकार्पण आज दोपहर को मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन पी नरहरी जिला प्रसाशसनिक अधिकारियों के साथ अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। निगमायुक्त संजना जैन ने बताया कि यह बसें ग्रामीण शहर के कुछ हिस्सों व अंचल के साथ इंदौर-उज्जैन के लिए भी चलाई जाएंगी।

बस में सफर करते मंत्री वर्मा व अन्य

नगर निगम की और से शहर व ग्रामीण अंचल में नई 26 सूत्र सेवा बसों का संचालन आज से शुरू किया गया है। जिसका लोकार्पण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार जनहितैषी मुद्दों को लेकर कार्य कर रहे है, फिर चाहे माफियाओं पर की गई कार्रवाई क्यों न हो। वहीं अमृत योजना के तहत चलाई जाने वाली बसों के बारे में कहा की इन बसों से आम लोग वाजिफ दाम देने के साथ सफर कर पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बसों का लोकार्पण कर बस से शहर में घूमे भी जिसमें प्रशासनिक अमला भी साथ रहा।

सुविधा के साथ इन रूटों पर चलेगी बसें..

निगमायुक्त संजना जैन ने बताया की एअरपोर्ट की तरह इसमें सुविधाजनक स्थान दिया गया है। जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए पढ़ने के लिए अखबार की सुविधा भी रहेगी। उन्होनें बताया की सूत्र सेवा बस के लिए एक अलग से स्टेण्ड तैयार किया जा रहा है। जिसमें बसें खड़ी रहेगी और रूट के हिसाब से बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें इंदौर, उज्जैन, सोनकच्छ, बागली, हरदा, कन्नौद, तराना, मक्सी, विजयागंजमण्डी, पोलायकला, पिपलरांवा, आष्टा, शाजापुर, सारंगपुर वहीं कुछ बसें शहर के विभिन्न मार्गो पर चलेगी। जिसमें न्यू भोपाल चौराहे से बालगढ, नागदा होते हुए शिप्रा तक भोपाल चौराहे से एबी रोड़ होते हुए रसूलपुर चौराहे तक महात्मा गांधी बस स्टेण्ड होते हुए उज्जैन तिराहा, मुखर्जी नगर होते हुए मेंढक़ी तिराहे तक बिलावली शिव मंदिर से रेलवे स्टेशन, उज्जैन तिराहा इटावा होते हुए अमलतास अस्पताल तक यह सारी बसे चलाई जाएगी। 

Comments