देवास में भी कोरोना का अलर्ट.....चीन से लौटे 6 लोगों पर रखी जा रही नजर
देवास में भी कोरोना का अलर्ट….चीन से लौटे 6 लोगों पर रखी जा रही नजर
देवास। चीन से देवास लौटे 6 यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि 6 यात्रियों का कोरोना वायरस की आशंका के चलते सुबह-शाम होगा स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित की है, जिसके तहत चीन से आए लोगो के घर पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। हालांकि राज्य शासन ने चीन से लौटे देवास के 6 यात्रियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी थी। गौरतलब है कि शासन के आदेश है कि 31 दिसम्बर 2019 से 29 जनवरी 2020 तक चीन से लौटे यात्रियों की सतत निगरानी की जाए, साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए। विभाग के सीएमएचओ ने एहतियात के तहत सभी 6 यात्रियों को उनके ही घरों पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा है।
Comments