8 माह से अथर्वशीर्ष के 51 पाठों हो रहा श्री गणेश का अभिषेक..

50 वर्षों से हो रही प्रति बुधवार भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना, श्री गणेश देवस्थान सत्संग मण्डल का तीन दिवसीय आयोजन संपन्न…

कालानी बाग स्थित श्री गणेश मंदिर

देवास। शहर के कालानी बाग में पिछले 50 वर्षों से श्री गणेश देव सत्संग मण्डल संस्था के द्वारा भगवान श्री गणेश के निमित्त कार्यक्रम किए जाते हैं। जिसके चलते मण्डल के लगभग 20-25 परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम को पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ करते हैं। संस्था के सदस्यों ने बताया की पिछले 50 वर्षों से प्रति बुधवार को यहां पर भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही यहां पर भगवान को लड्डूओं से मंत्रार्चन भी कराया जाता है, उसका प्रसाद भी पूजन के बाद श्रद्धालुओं को दिया जाता है।

कालानी बाग गणेश मन्दिर में हुआ भंडारा


मण्डल के सदस्यों ने बताया पिछले की 8 माह से गणेश अथर्वशीर्ष के 51 पाठों को पढ़ते हुए भगवान का अभिषेक भी किया जा रहा है। श्रीश्री 1008 श्री संत भभक नृसिंह गुरू महाराज की 51 वीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का विशेष आयोजन रखा गया था। जिसमें 26 फरवरी को पूजन किया गया। 27 फरवरी को श्री सच्चिदानंद की भजन मण्डली के द्वारा भजन का आयोजन किया गया। आज 28 फरवरी को श्री गणेश कर अभिषेक एंव पादुका पूजन श्री लड्डूओं से मंत्रार्चन, हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया था। आज के इस आयोजन में विधायक श्रीमति गायत्री राजे पवार भी पहुंची थी, जहां उन्होनें भगवान के दर्शन कर विशेष प्रसाद भी लिया। 

विधायक गायत्री राजे पवार ने किए भगवान के दर्शन

Comments