आंगनवाडी कर्मियों ने मांगे पूरी करने की राज्य शासन से लगाई गुहार

आंगनवाडी कर्मियों ने मांगे पूरी करने की राज्य शासन से लगाई गुहार, सात सूत्रीय मांगों के चलते दिया ज्ञापन

देवास। मध्यप्रदेश आंगनवाडी कार्यकर्ता मिनी एवं सहायिका महासंघ भोपाल के आव्हान पर देवास जिले की सभी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें बजट सत्र में आंगनवाडियों की महत्वपूर्ण मांगों पर गौर करने एवं शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। ज्ञापन में मांग की गई कि मुख्यमंत्री द्वारा वचन पत्र की घोषणा के अनुसार आंगनवाड़ी को कर्मियों को न्याय प्रदान करते हुए तत्काल नियमितीकरण कर शासकीय सेवकों को मिलने वाले समस्त लाभ प्रदान किए जाएं।

आंगनवाड़ी कर्मियों को केंद्र सरकार द्वारा मानदेय में वृद्धि करते हुए 1500 ,1250 एवं 750 रुपए 1 अक्टूबर 2018 से एरियर सहित भुगतान किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशों का पालन सुनिश्चित करते हुये आईसीडीएस कार्यों के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नही कराया जावे। जब तक आंगनवाड़ी कर्मियों को शासाकीय कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता है तब तक अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त किये जाने के नियम में शिथिलता बरती जावे। आंगनवाडी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ पेंशन, ग्रेच्युटी एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जावे। वर्तमान में लागू मानदेय एवं पोषाहार राशि का भुगतान प्रतिमाह 5 तारीख तक सुनिश्चित की जावे। मिनी कार्यकर्ता -कार्यकर्ता एवं सहायिका दोनेां का ही कार्य करती हैै। इन्हेें प्रमुख आंगनवाडी में कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त किया जाए। इस अवसर पर संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा, बीएमएस के पदाधिकारी अजय उपाध्याय, रामभानसिंह, महेन्द्र परिहार, महेन्द्रसिंह राणा, ज्ञानसिंह, स्नेहलता गौड, रानीसिंह, अलका देशमुख, रूकमणि यादव, शशि मेघवाल, प्रमिला ठाकुर, ललिता मुजावदिया सहित जिले की कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Comments