आग लगने की सूचना पाते ही पहुंचा दमकल..बैंक नोट प्रेस में हुई मॉक ड्रिल..
हादसों से बचाव व रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से बताया..

देवास। बीएनपी में एक संयुक्त आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसके तहत अगर वास्तव में आग की कोई बड़ी घटना घटित होती है तो उस स्थिति में बीएनपी संयंत्र के जान और माल की सुरक्षा किस प्रकार करनी है तथा हादसों से बचाव हेतु रोकथाम के बारे में विस्तृत से बताया गया। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान राजेश बंसल, मुख्य महाप्रबंधक, अशोक कुमार अरोरा, अपर महाप्रबंधक बैंक नोट प्रेस देवास, नरेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट, एम सि मीना, डी एल मीना केऔसुब अधिकारी, अनुराग वर्मा, सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम पुलिस प्रशासन, मेडिकल कर्मचारी बीएनपी अस्पताल और केऔसुब के सुरक्षा और अग्नि के बल सदस्य उपस्थिति थे। मॉक ड्रिल में कुल 98 लोग ने भाग लिया।

Comments