वीडियो : तेंदुए की मौत के बाद…पकड़ाया आरोपी, न्यायालय ने भेजा जेल..

क्लच वायर में फंसने से हुई थी तेंदुए की मौत..

वन विभाग की गिरफ्त में आरोपी देवनारायण

देवास। शनिवार शाम को जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम दौलतपुर के नजदीक तलोद के वन क्षेत्र क्रमांक 55 में एक तेंदुए की मौत हो गई थी। जिसका रविवार दोपहर में वन विभाग ने अंतिम संस्कार किया था। परीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया था कि तेंदुए का शिकार करने के उद्देश्य से उसे जाल में फंसाने के लिए दोपहिया वाहन के क्लच वायर का इस्तेमाल आरोपी ने किया था। वह विभाग ने आरोपी को तलाशा जिसके चलते विभाग ने तालोद जंगल मे एक झोपड़ी में तलाशी की जिसके चलते पता चला कि उस झोपड़ी में कई जानवरो के अंग, नाखून आदि मिले थे। विभाग ने निवासरत देवनारायण से पूछताछ की, जिस पर पूछताछ के दौरान आरोपी देवनारायण ने तेंदुए को मारना कबूल किया। जिसके बाद आरोपी को वन विभाग ने न्यायालय में सोमवार को पेश किया। जहां से आरोपी देवनारायण जो जेल भेज दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने और कुछ लोगो के नाम भी बताए है। जिन्हें तलाशा जा रहा है।

Comments