सोयाबीन गेहूं मक्का की बोनस राशी व फसल बीमा की राशि दी जाए, किसान संघ कर रहा जिले की तहसीलों में पंचायत
सोयाबीन गेहूं मक्का की बोनस राशी व फसल बीमा की राशि दी जाए
किसान संघ कर रहा जिले की तहसीलों में पंचायत
किसान 24 फरवरी को प्रदेश सहित जिले में देगें ज्ञापन
देवास। एक और सरकार किसानों को कर्ज माफी को लेकर बड़ी बातें कर रही है। कहीं पर किसानों की कर्ज माफी हुई तो कहीं पर अब कर्ज माफी को लेकर किसान कयास लगा रहे हैं की उनकी कर्ज माफी होगी। किसानों की कई प्रकार की मांगे हैं लेकिन वह भी पूरी नहीं हो पा रही है जिसको लेकर किसान आंदोलन करते कई बार देखें गए हैं। अब फिर जिले के किसान आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।
भारतीय किसान संघ जिला बैठक कृषि उपज मंडी में रखी गई, जिसमें दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया। इसमें जिले के करीब 340 गांव में संपर्क किया गया। ग्राम समितियां बनाई गई है वहीं किसानों की मांगों को लेकर आगामी 24 फरवरी को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिसके चलते किसानों ने बताया की, सभी किसानों का 2 लाख रूपए का कर्ज माफ किया जाए, सोयाबीन गेहूं मक्का की बोनस राशी एवं 2018-19 की फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग है, इसके अलावा सभी तहसीलो में पंचायत होगी। इसके चलते किसान पंचायत की तारीख तय की गई है। जिसके तहत 17 फरवरी को सोनकछ के खुटखेड़ा में हो चुकी है। बागली में 3 मार्च, सतवास 4 मार्च तय की गई है।
Comments