विधायक जी एक नजर इधर भी, उबड़-खाबड़ सड़क से उड़ रही गिट्टी, कई बच्चे हुए घायल..

पूर्व विधायक ने नहीं दिया ध्यान, वर्तमान विधायक से क्षेत्रीय लोगों को अब भी उम्मीद..

इस दशा में नागोरा रोड़..

देवास। हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्षिप्रा-सुकलिया के अंतर्गत आने वाला सुकलिया डबल चौकी मार्ग में नागोरा रोड़ पर आए दिन गिट्टी उड़ रही है। बताया गया है की ठेकेदार द्वारा रोड़ नहीं बनाने से आने-जाने वाले यात्रा करने वाले यात्री भी परेशान हो रहे हैं और आसपास के रहवासी भी परेशान हो रहे हैं। रहवासियों ने बताया की कई बच्चे इस मार्ग के रोड़ की गिट्टी उड़ने से घायल हो चुके हैं, आसपास के रहवासियों ने रोड बनाने की मांग विधायक और लोक निर्माण मंत्री की है। ग्रामीणों ने बताया की यहां पर हाईसेकेण्डरी स्कूल इस सत्र में प्रारंभ होने वाला है। यहां पर सड़क की समस्या वर्षो से बनी हुई है। पूर्व में क्षेत्रीय विधायक व तत्कालीन मंत्री दीपक जोशी को भी इस समस्या से अवगत कराया था लेकिन यहां पर सडक़ निर्माण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया गया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया है की विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने सडक़ बनाने का वादा किया था, जिस पर रहवासी आज भी इसी उम्मीद में हैं की जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा। ग्रामीणों ने बताया की इससे पूर्व कलेक्टर से रोड़ बनाने की मांग की जा चुकी है।

Comments