उपपुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिष्ठा राठौर बनी औद्योगिक थाना प्रभारी..

देवास। औद्योगिक थाने पर पिछले दिनों एक मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव को लाईन अटेच कर दिया गया था। जिसके बाद से थाने का प्रभार एसआई एसएस परिहार के पास था। अब औद्योगिक थाने पर उपपुलिस अधीक्षक प्रतिष्ठा राठौर को औद्योगिक थाने का प्रभारी बनाया गया है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बताया गया है की सुश्री प्रतिष्ठा राठौर उपपुलिस अधीक्षक का प्रशिक्षण कर भोपाल से आ रही है। वहीं मैदानी प्रशिक्षण पूरा करने के उद्देश्य से उन्हें औद्योगिक थाने का प्रभार भी दिया गया है। बताया गया है की यहां पर पूर्व थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव भी थाने पर रहेंगे।
Comments