वीडियो : महिला कबड्डी का हुआ आयोजन, सोनकच्छ व मुंबई के बीच हुआ कबड्डी का मैच..
बाबा भंवरनाथ मेले में चल रही शिवरात्रि पर्व से सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता..कवि सम्मेलन, दंगल, कबड्डी सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन..
देवास। जिले के भौंरासा नगर में चल रहे 12 दिवसीय बाबा भंवरनाथ जी महाराज के मेले में 8 वें दिन शुक्रवार को मेला ग्राउंड पर महिला कबड्डी का आयोजन नगर परिषद भौंरासा द्वारा किया गया। जिसमें देश भर से लगभग 12 महिला कबड्डी टीमों ने भाग लिया। हरियाणा, ग्वालियर, मुंबई, टिमरनि, जबलपुर, इंदोर, भोपाल, बैतूल, नसरुल्लागंज, सोनकच्छ सहित कई टिमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता बाबा भंवरनाथ मेले में आयोजित की जा रही है। भौंरासा में विराजमान बाबा भंवरनाथ के दर्शन करने के लिए सैकड़ो की तादात में श्रद्धलुओं की भीड़ आती है। शिवरात्रि से चल रहे मेले में आसपास के गांव के लोग भी मेले का आनंद उठाने आ रहे है। इस मेले में धार्मिक सांस्कृतिक सम्मेलन ,खेल कूद, कवि सम्मेलन दंगल, टेनिस बाल क्रिकेट सहित कई प्रतियोगिताएं हो रही है। शुक्रवार को महिला कब्बड्डी में पहला मेच सोनकच्छ व महाराष्ट्र मुम्बई से आई टीम के बीच खेला गया। कल शनिवार को पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी। आयोजकों ने बताया की जितने वाली क्रिकेट टीम को 51 हजार रुपये, दंगल में 41 हजार रुपये महिला कबड्डी में 25 हजार रुपये तो वहीं पुरुष कबड्डी में 61 हजार रुपये प्रथम इनाम रखा गया। विजेता टीमों को ट्राफी ओर पुरस्कार देकर सम्मानीत किया जा रहा है।
Comments