सीवरेज हादसे के बाद..विधायक पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दिया डीजीपी के नाम आवेदन..

विधायक ने कहा : नाबालिक कर रहे कार्य, तुरंत हो कार्रवाई..

देवास। दो दिनों पूर्व सीवरेज कार्य के लिए खोदे गड्ढे में मट्टी धंसने से एक युवक की मौत हो गई थी। वही एक नाबालिक श्रमिक जीवित निकला था। इस मामले को लेकर पिछले दिनों निगमायुक्त संजना जैन ने जांच समिति बनाई थी। उसके पश्चात कल दोपहर से जांच भी प्रारंभ शुरू हो चुकी है। अब इस मामले में भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार आज दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु से उन्होंने चर्चा कर कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी अधिकारी हो उस पर भी प्रकरण दर्ज किया जाए। उन्होंने बताया कि निगम में न तो महापौर है न ही पार्षद उसके चलते लापरवाही बरती जा रही है। जिसके तहत एक युवक की मौत होना और नाबालिक का कार्य करना दिखाई दिया है। उन्होंने इस विषय को लेकर करवाई की मांग की है। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि विधिवत जांच कर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर डीजीपी के नाम आवदेन विधायक ने पुलिस अधीक्षक को दिया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जांच की जाकर कार्रवाई की जाएगी।

यह दिया विधायक ने ज्ञापन, बताया निगमायुक्त को जिम्मेदार
             उपरोक्त विषय में लेख है कि 23 फरवरी को नवदुर्गा नगर, वार्ड क्रमांक 22 में सीवरेज कार्य के समय जमीन धंसने से तीन मजदर दब गये थे। जिसमें से दो मजदूर नाबालिग थे एवं एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस कार्य की निर्माण ऐजेन्सी नगर पालिक निगम की थी। आज की स्थिति में निर्वाचित परिषद नहीं है। इस घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त सुश्री संजना जैन की मानी जाती है। सुश्री संजना जैन ने जिम्मेदारी अन्य अधिकारियों पर डालते हुए अपने आपको सरक्षित कर रही है। जबकि निर्माण ऐजेन्सी की मुखिया होने के नाते सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुखिया की होती है। हमारे देश में नाबालिगों से मजदूरी करवाना दण्डनीय अपराध है इसमें श्रम कानून का उल्लघंन भी हुआ है। इसलिये श्रम कानून का उल्लंघन एवं लापरवाहीपूर्वक कार्य करवाने पर श्रमिक की मौत होने से आईपीसी की धारा का उपयोग करते हुए जिम्मेदार संस्था प्रमुख आयुक्त सश्री संजना जैन पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्रदान करें।

Comments