वीडियो : श्याम भक्तों ने निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा..
अग्रवाल धर्मशाला से निकली यात्रा, अमृत नगर में हुई समाप्त, सैकड़ो भक्त हुए शामिल, आज शाम भजन संध्या के बीच होगी फूलों की होली..
देवास। शहर में खाटू श्याम यात्रा यात्रा निकाली गई। जिसमें खाटू श्याम भक्त शामिल हुए। श्याम भक्तों ने बताया कि यात्रा नयापुरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला राम मंदिर से प्रारंभ की गई, जो शहर में विभिन्न मार्गों से होती हुई अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में पहुंची जहां पर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा श्याम सरकार भक्त मंडल के सौजन्य से निकाली गई थी। आयोजकों ने बताया कि आज शाम को मल्हार स्मृति मंदिर में भजन संध्या का आयोजन शाम 7 बजे से रखा गया है। जिसमें बरेली की भजन गायिका खुशबू राधा दीदी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही फूलों की होली भी खेली जाएगी।
Comments