शिप्रा ब्रिज पर लूट करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों से लूट की सामाग्री व बिना नंबर की स्कूटर भी जब्त..

शिप्रा ब्रिज पर लूट करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में 
आरोपियों से लूट की सामाग्री व बिना नंबर की स्कूटर जब्त 
नशा कर दो पहिया वाहनों से देते थे लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम ..
देवास। थाना औद्योगिक क्षेत्रान्तर्गत क्षिप्रा नदी पुल के ऊपर पर स्कूटी सवार 2 अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी अनिल पिता कन्हैयालाल मालवीय निवासी चावड़ी मैदान क्षिप्रा से 11फरवरी की रात्रि को चाकू अड़ाकर फरियादी को चोट पहुंचाते हुए उसका मोबाईल एवं नगदी की लूट की गई थी। जिस पर से औद्योगिक थाने पर
पर अपराध क्रमांक 91/2020 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया था।
इसी तारतम्य में शहर में लगातार हो रही मोबाईल छीनने की वारदातो को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तथा इस तरह की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर एवं किरण कुमार शर्मा उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा घटनास्थलो के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दोनो आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई थी।
यह है गिरफ्तार आरोपियों के नाम
         1. कृष्णा उर्फ मांगीलाल पिता गोपीलाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम पिपलोदा थाना नरवर जिला उज्जैन हाल मुकाम नागूखेडी बायपास थाना सिविल लाईन देवास 2.संजू पिता इन्देश खाती उम्र 38 साल निवासी ग्राम मडोद थाना सांवेर जिला इन्दौर हालमुकाम बस स्टेण्ड प्रतिक्षालय थाना कोतवाली देवास। उक्त आरोपीगण के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास, थाना भंवरकुआं जिला इन्दौर, थाना जीआरपी जिला इन्दौर, थाना तराना जिला उज्जैन पर पूर्व में भी चोरी एवं लूट के अपराध दर्ज है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
         उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर एवं किरण कुमार शर्मा उप पुलिस अधीक्षक, थाना सिविल लाईन प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं इंचार्ज थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उप निरीक्षक श्रीपाल सिंह परिहार उप निरीक्षक पवन यादव, सउनि राजेश पटेल, आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी, यशंवत सिंह तोमर, मुकेश सोलंकी, धर्मराज सिंह, महेन्द्र, अर्पित श्रीवास्तव, सायबर सेल आरक्षक सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, मआर. गीतिका कानूनगों का उक्त लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सराहनीय योगदान रहा।

Comments