ऐसे कैसे कालोनाईजर…नहीं है लायसेंस, नहीं है विकास कार्य की अनुमति, फिर भी बेच रहा प्लाट
नायब तहसीलदार पंहुची मौके पर, कई दस्तावेज किए जब्त, खजूरिया जागीर में आनंद फर्म के नाम से कट रही कालोनी, सोमवार तक देने होंगे दस्तावेज, नहीं तो होगी कार्रवाई..
देवास। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के निर्देश पर भूमाफियाओं पर कार्रवाई जिला प्रशासन स्तर पर की गई थी। जिस पर कई बड़े व दिग्गज बिल्डिरों पर कार्रवाई हुई थी। फिर भी कई ऐसे माफिया अब भी है जो प्रशासनिक कार्रवाईयों के बाद भी दुकानदारी बैखोफ चला रहे है। कई कालोनाईजर भी इसी का एक रूप है जिन पर कार्रवाई प्रशासन ने अब तक नहीं की थी। लेकिन आज कालोनाईजर पर कार्रवाई की गई जिसके तहत पता चला की न तो उसके पास लायसेंस है न ही विकास कार्य करने की अनुमति उसने ली है। इसके अलावा उसके पास नक्शा भी नहीं है। उसके बावजूद लोगों को 399 रूपए स्क्वयेर फीट का लालच देकर फार्म हाऊस बनाने के जमीन बेच रहा है। आज नायब तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां कालोनाईजर के कार्यालय पर दबिश दी।
शहर में कई कालोनाईजर जमीन पर बगैर किसी अनुमति के धड़ल्ले से कालोनियां काटने मेें जुटे हुए है। न तो उनके पास कोई अनुमति रहती है न ही कोई दसतावेज ऐसे रहते हैं जो कालोनी को वैध बना सकें। शहर में आनंद फर्म के नाम से कार्यालय खोलकर लोगों को प्लाट धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं जबकि फर्म के पास न तो लायसेंस है न ही वहां का कोई नक्शा मिला। जिस पर नायब तहसीलदार पूनम तौमर ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान फर्म का मैनेजर सुनील राठौर मिला था, जिसने कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज सोमवार को देने की बात कही है वहीं यह फर्म इंदौर के रहने वाले सोवन नांदेल की है जो लोगों को बगैर लायसेंस के प्लाट बेच रहे हैं। कालोनाईजर ने अब तक लगभग 25-30 लोगों को प्लाट बेच दिए है। वहीं इस फर्म में लगभग 25-30 लोग भी कार्य कर रहे हैं जो लोगों को प्लाट बेचने के लिए कई प्रकार का लालच देकर प्लाट बेच रहे हैं।
यह बनाया पंचनाम, नहीं मिले यह दस्तावेज..

नायब तहसीलदार पूनम तौमर ने मौका पंचनामा बनाया जिसमें जो जानकारी मैनेजर से मांगी गई थी वह देने में असमर्थ रहे। पूनम तौमर ने खसरा, भूमि का डायवर्श आदेश, टीएनसीपी का स्वीकृत नक्शा, विकास की अनुमति, कालोनाईजर का लायसेंस, अन्य भूमि स्वामी का एग्रीमेंट, प्लाट बुकिंग की रसीद, रेरा की अनुमति, आदि दस्तावेज नहीं दे पाए।
Comments