जहां हो चुकी है सैकड़ो घटनाएं, वहां बनना था फ्लाय ओवर..

सरकार व प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया, फ्लायओवर की मांग को लेकर किसान संगठन देगा धरना

देवास। युवा किसान संगठन व क्षेत्र के सभी किसान आगामी 1 व 2 मार्च को जेल चौराहे व पालनगर चौराहे पर फ्लायओवर की मांग को लेकर प्रात: 11 बजे से धरने पर बैठेंगे। संगठन के कार्यकर्ताओ ने बताया कि पूर्व में भी स्थानीय मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक मनोज चौधरी को एवं सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया। जिसे लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता भयभीत है।
इस मामले को लेकर किसान संगठन के पदाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया की पूर्व में एबी रोड़ पर फ्लाय ओवर मंजूर हुए था, जहां एबी रोड़ क्रास होता है, भोपाल रोड़ पर व औद्योगिक क्षेत्र में मंजूर हुआ है। उन्होनें बताया की किसी राजनीतिक नेता का वेयर हाऊस भी है। उन्होनें बताया की जबकि फ्लाय ओवर की जो आवश्यकता थी, एक पालनगर चौराहा जहां बालगढ़, पालनगर और नागदा गांव जहां से स्कूली बस की निकलती है यहां पर उसकी आवश्यकता थी। दूसरी आवश्यकता नेवरी रोड़ जहां से कई ग्रामीण क्षेत्र जिसमें हाटपिपलिया, नेवरी, चापड़ा की और जाने वाले मार्ग पर यातायात का दबाव बना रहता है। यहां पर प्रमुखता से आवश्यकता थी। उन्होनें बताया की जब भाजपा की सरकार थी, तब भी तत्कालीन मंत्री दीपक जोशी को अवगत कराया गया था। पूर्व में भी इसी बात को लेकर कुछ किसानों ने इसी बात को लेकर धरना दिया था। हमारी और से भी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को भी ज्ञापन दिया था। उन्होनें कहा की इस बात को लेकर किसी भी राजनेता ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते अब शांतिपूर्ण रूप से धरना दिया जाएगा।

Comments