उज्जैन रोड़ ओव्हरब्रिज के नीचे से हटाया दोनों और का अतिक्रमण
बेघर हुए झुग्गीवासी, महिलाओं ने जताया विरोध..
देवास। रेलवे विभाग इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण कार्य जल्द ही प्रारंभ करने वाली है, जिसको लेकर आज दोपहर में आरपीएफ, जीआरपी, और कोतवाली, सिविल लाइन पुलिस फोर्स ने ओव्हरब्रिज के नीचे झुग्गी बस्ती में निवासरत लोगो को वहाँ से हटाया जिस पर यहां रह रही महिलाओं ने इसका विरोध किया। रहवासी महिलाएं विरोध के चलते जेसीबी के सामने आ गई थी। जिस पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को समझाया उसके बाद वहां से अतिक्रमण हटाया गया। वही रेलवे स्टेशन के दूसरी और भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए वहां रह रहे लोगो को पूर्व से सूचना दी जा चुकी है। वही इन झुग्गी बस्तियों के लोगों को हटाने के बाद इन्हें कहां पहुंचाया जाएगा, इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं कि गई है।
Comments