बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी प्रधानमंत्री के नाम दिया विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन

बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी प्रधानमंत्री के नाम दिया विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन

देवास। दो दिनों की बैंकों की हड़ताल आज भी जारी है, इसी के चलते आज दोपहर में बैंक कर्मियों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।


दो दिवसीय बैंकों की हड़ताल कल से की जा रही है। बैंक कर्मियों का कहना है की सरकार के द्वारा वेतन वृद्धि नहीं की जा रही है, जिसके चलते यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इस हड़ताल का आव्हान किया था।कल शुक्रवार व आज शनिवार को बैंक की हड़ताल रही। वहीं कल रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। बैंक कर्मियों की इस तरह की जा रही हड़ताल से आम लोग व व्यापारियों को बड़ी परेशानी हुई। वहीं शहर के कई एटीएमों में रूपए नहीं होने से लोगों को समस्या बनी रही।

बैंक यूनियन संघ के द्वारा की जा रही है। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अधिकारियों का कहना है की सरकार इनकी वेतन वृद्धि नहीं कर रही है, जिसके कारण इन्हें समस्या बनी हुई है। इस हड़ताल मेें ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स व एम्लाइज एसोसिशन और नेशनल आंगनडनेशन ऑफ वक्र्स सहित नौ कर्मचारी संगठनों का निकाय है। यहां पर सभी लोग इस हड़ताल में हिस्सा लेकर बैंक कार्य पूर्ण रूप से बंद कर चुके हैं। इस प्रकार की हड़ताल से आम लोगों से लेकर बड़े व छोटे व्यवसायीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के कई स्थानों पर एटीएमों में रूपए नहीं होने से लोगों को यहां-वहां भटकना पड़ा

मांगे नहीं मानी तो होगी अनिश्चित कालीन हड़ताल


बैंक कर्मियों ने बताया की उनकी मांगे जिसमें प्रमुख रूप से वेतन वृद्धि की मांग है जो पिछले कई दिनों से लंबित है। इसके लिए हड़ताल की जा रही है, उन्होनें बताया की 26 माह से वेतन वृद्धि लंबित है। उनका कहना है की प्रबंधन हमारी और ध्यान नहीं दे रहा है। अभी दो दिवसीय हड़ताल है इसके बाद मार्च 2020 में 11 व 12, 13 तारिख को हड़ताल रहेगी। फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 1 अप्रेल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाऐंगे।


यह दिया ज्ञापन..


बैंक कर्मियों ने प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी के नाम विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को दिया। ज्ञापन में मांगे थी कि उनका वेतनमान बढ़ाया जाए। इसके अलावा वेतन समझौता सहित अन्य एक दर्जन मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।

Comments