वीडियो : वाहन चालक को नौकरी से हटाया, तो जला दी उसने गाड़ी, कोतवाली थाने पहुंची करणी सेना..

12 घंटे में अगर आरोपी नहीं पकड़ाया तो होगा आंदोलन…

देवास। गत दिवस एक वाहन चालक ने अपने ही मालिक का वाहन पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिसके चलते वाहन मालिक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने पर की थी। लेकिन अब तक आरोपी के पकड़े नहीं जाने पर आज सुबह कोतवाली थाने पर कुछ लोग आए और पुलिस विभाग को आरोपी को पकडऩे के लिए जोर देकर कहा की आरोपी अगर जल्द ही पकड़ा नहीं गया तो करणी सेना आंदोलन करेगी।
बताया जाता है की गत 22 फरवरी के अलसुबह वाहन मालिक धनराज सिंह तौमर का वाहन एसयूवी क्रमांक एमपी 41 टीए 2298 जो की एल एण्ड टी कंपनी में अटैच था। इस वाहन को रफीक शेख नामक चालक चलाता था। उसे पेट्रोल डालकर जला दिया गया है। इस मामले में धनराज ने बताया की रफीक ने कई लोगों ने रूपए उधार ले रखे थे। वहीं उसे लोगों के रूपए देने की बात भी कही थी। लेकिन रफीक ने लोगों से उधार लिए रूपए वापस नहीं किए थे। इसी के चलते उसे उन्होनें नौकरी से निकाल दिया था। धनराज ने बताया की रफीक को नौकरी से निकालने के बाद दिनेश गौस्वामी को नौकरी पर रखा है। जिस पर रफीक उनसे व दिनेश गौस्वामी से रंजीश रखने लगा था। वहीं दिनेश व धनराज को कहा था की मुझे नौकरी से निकाला है यह अच्छा नहीं किया है। इस परिणाम भुगतना पड़ेगा। धनराज ने बताया की आग लगने की घटना की पुष्टि सीसीटीवी कैमरे से हो रही है जिसमें रफीक गाड़ी के पास गया था, और पुन: तेजी से फिर निकल गया। उन्होनें वाहन चालक रफीक पर आरोप लगाते हुए कहा है की उसने ही उनकी गाड़ी में आग लगाई है। धनराज ने बताया की वाहन प्रतिदिन रात को दिनेश के निवास के बाहर ही खड़ा रहता है, जहां पर आरोपी ने वाहन में आग लगा दी और फरार हो गया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 435 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया था।

Comments