किराए का मकान लेकर कर रहा था सागौन की लकड़ी का अवैध कारोबार

-किराए का मकान लेकर कर रहा था सागौन की लकड़ी का अवैध कारोबार
-वन विभाग की टीम ने सागौन की सिल्लियों सहित आरोपी को धरदबोचा

देवास। जिले में सगौन की लकड़ी का अवैध रूप से कारोबार कई दिनों से जारी है, बताया जाता है की इसकी सूचना वन विभाग को भी है। किंतु विभाग सिर्फ मुखबिर की सूचना पर ही कार्रवाई करता है। पहले भी मुखबिर की सूचना के आधार पर विभाग ने कई कार्रवाईयां की है। इसी के तहत आज भी वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर सागौन की कई सिल्लयां जब्त कर कार्रवाई की है।

जिले के हाटपीपल्या के वार्ड क्रमांक 10 मोचीपुरा में वन मंडल विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन की लकड़ी के 68 नग जब्त कर किराये के गोडाउन को सील कर कार्रवाई की है। देवास एवं हाटपीपल्या वन मंडल विभाग की टीम द्वारा एसडीओ अनिल श्रीवास्तव के निर्देश पर देवास रेंज अधिकारी राजवीर सिंह एवं हाटपीपल्या रेंज अधिकारी राजेंद्र सिंह ठाकुर की टीम के करीब 20 सदस्यो की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगर के वार्ड क्रमांक 10 मोचीपुरा में आज सुबह 9 बजे राधेश्याम मोची के मकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए गोडाउन का ताला खुलवाकर गोडाउन के अंदर रखी सागौन की 68 सिल्लियां जप्त कर गोडाउन को सील कर सागोन की लकड़ी को जप्त कर वन मंडल ने अपने कब्जे में लिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया की 68 सिल्लियो की कीमत 1, 25, 000 के लगभग आंकी गई है। एसडीओ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोचीपुरा में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी का कारोबार किया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाई की तो पता चला की मोचीपुरा में राधेश्याम मोची की मकान को किराये पर लेकर हरिश सिसोदिया अवैध रूप से सागौन की लकड़ी का व्यापार करता है। आरोपी हरीश सिसौदिया को गिरफ्तार कर मौके से सागौन की लकड़ी भी जब्त की गई है। अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से पछताछ की जा रही है, की बड़ी मात्रा में पकड़ी गई सागौन की लकड़ी किसकी है, कहां से लाए हैं, किस जंगल से लकड़ी लाई गई है, इसकी जानकारी ली जा रही है। वहीं इसके साथ और भी अन्य लोगों के होने का अंदेशा विभाग के अधिकारियों को है।

Comments