पान, गुटखा, खैनी खाने वालों की अब खैर नहीं....न्यायालय परिसर में गुटखा खाने वाले तीन लोगों पर लगाया न्यायाधीश ने जुर्माना...

न्यायाधीश ने स्वच्छता के तहत परिसर पानी से धुलवाया और साफ-सफाई करवाई..

देवास। जहां एक और स्वच्छता को लेकर शहरभर में गंदगी दिखाई देती है, वहीं न्यायालय परिसर में साफ-सफाई को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। यहां पर गंदगी करने वालों पर तत्काल जुर्माना लगाकर उस दंडित किया जाता है। पूर्व में भी न्यायालय परिसर में गुटखा खाकर पीक करने वालों पर न्यायाधीश ने जुर्माना लगाया था। आज भी न्यायाधीश ने तीन लोगों पर जुर्माना किया है। कहा जाए तो अब न्यायालय परिसर में पान या गुटखा खाने वालों की अब खैर नहीं।

आज दोपहर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आए तीन लोगों ने गुटखा खाकर वहीं पर पीक कर दिया था। जिस पर द्वितीय सत्र न्यायाधीश व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वर्ग 1 हेमराज सनोडिय़ा ने उनसे कोर्ट परिसर की सफाई करवाई वहीं उन तीनों को 200-200 रूपए के अर्थदंड से दंडित भी किया गया। वहीं एक युवक तो पाऊच हाथों में लेकर गुटखा खाने ही वाला था, तभी न्यायाधीश ने उसे रोका और उस पर भी कार्रवाई की गई। न्यायाधीश के समक्ष जाकर उसने कहा की वह गुटखा नहीं खाता है और उसने उसके दोस्त के लिए गुटखा लिया था, तब उसे न्यायाधीश ने छोड़ दिया। मामले में तीन लोग जिसमें एक बुजुर्ग समदर कखटकुरा बरोठा जो बीड़ी पीते हुए पकड़ाए, उनके साथ रमण यादव शांतिपुरा, राहुल बड़ौने रानीबाग पर जुर्माना किया गया है। मामले को लेकर न्यायाधीश ने बताया की तीनों आरोपितों पर धारा 4/21 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत जुर्माना किया गया था। 

Comments