जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. देवास द्वारा आयोजित चेम्पियनशिप संपन्न
यतीश हार्डिया जीते मि. देवास का खिताब
35 बॉडी बिल्डरों ने लिया था हिस्सा
देवास। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मि. देवास बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप का आयोजन शनिवार देर रात तक चलता रहा। उक्त आयोजन जवाहर नगर चौराहे पर आयोजित किया गया था। जिसमें जिले भर के युवाओं ने हिस्सा लिया था। एसो. के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने बताया कि जिले के सभी खिलाड़ी (बॉडी बिल्डर)को इस चेम्पियनशिप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस चेम्पियनशिप के आधार पर आगामी समय में बड़े स्तर पर चेम्पियनशिप की तैयारी की जा सकेगी। चेम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को केश प्राइस सहित अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शनिवार रात को जवाहर नगर चौराहे स्थित जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मि. देवास बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें जिले व शहर के युवाओं ने हिस्सा लिया था। जहां उन्होनें बॉडी का प्रदर्शन कर यह खिताब जीतने के लिए भरपूर प्रयास किया था। इस प्रतियोगिता में यतीश हार्डिया विजयी हुए है। जिन्हें पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी चेतन राठौर ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया था। जिसमें सीनियर बॉडी बिल्डरों ने भी प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता में सभी टॉप टेन बॉडी बिल्डरों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, सेकर व बेग दिए गए। इसके साथ ही प्रथम आए यतीश हार्डिया को केश प्राइज, मिस्टर देवास की ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, प्रोटीन पावडर दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय थे। वही निर्णायक राजेश भारती, अनिल चावंड उज्जैन थे।
Comments