खाटू श्याम सरकार की निशान यात्रा कल..
फाग महोत्सव के तहत मिश्रीलाल नगर में तीन दिन तक होगी नानीबाई के मायरे की कथा..

देवास। श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा 1 मार्च को नयापुरा से खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी। समिति अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी एवं सचिव जेपी शर्मा ने बताया कि निशान यात्रा नयापुरा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। जहां पर बाबा की आरती कर निशान समर्पित किए जाएंगे। मीडिया प्रभारी अमित पंडित ने बताया कि श्री खाटू श्याम सेवा समिति देवास द्वारा इस वर्ष फाग महोत्सव के अंतर्गत माँ चामुण्डा की पावन धरा पर एक तीन दिवसीय कार्यक्रम नानी बाई को मायरो 22 मार्च रविवार से 24 मार्च मंगलवार तक गोकुल गॉर्डन कैलादेवी मन्दिर मिश्रीलाल नगर में आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में जोधपुर के गोवत्स श्री राधाकृप्ण जी महाराज अपने मुखारबिन्द से गौहितार्थ में श्री नानी बाई को मायरो का कार्यक्रम अपनी चिर परिचीत शैली में सुमधुर आवाज के साथ मारवाडी भाषा में तीन दिन आप सभी श्याम भक्तों के साथ पाण्डाल में अमृत की वर्षा करेगे। समिति ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि निशान यात्रा एवं नानीबाई को मायरों में पधार कर कार्यक्रम का आनंद लें।
Comments