वीडियो : सीवरेज मामला..हादसे के बाद जांच दल पहुंचा घटना स्थल, किया निरीक्षण..
सात दिनों के भीतर देना होगी जांच, दस बिंदुओं पर होगी पूरी जांच..
देवास। सीवरेज मामले के बाद निगमायुक्त संजना जैन ने 10 बिंदुओं पर जांच करने के लिए चार सदस्यों की जांच कमेटी बनाई थी। सोमवार को कमेटी के सदस्यों के द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया। उसके बाद कमेटी के सदस्यों ने सीवरेज के लिए खुदे गड्ढे की नपाई की और अन्य बिंदुओं की जांच के लिए सीवरेज प्लांट के सदस्यों से जानकारी ली गई।

यह थे सदस्य..
सोमवार को मौका स्थल पर मुन्नवर बैग सहायक यंत्री, मुशाहिद हुसैन हन्फी सहायक यंत्री, सौरभ त्रिपाठी सहायक यंत्री व अन्य सीवरेज कार्य के अधिकारी मौजूद थे। जिन्होंने घटना स्थल की जांच शुरू की है।
Comments