छात्रों की आवास योजना में लिया जा रहा अधिक शुल्क..
स्टाम्प सहित पहले था 100 रुपये का फॉर्म, अब वसूल रहे 500 रुपये, छात्र एकता परिषद ने दिया ज्ञापन..
देवास। अनुसूचित जाति के गरीब छात्रों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ शासन की और से दिया जा रहा है। योजना के अंर्तगत छात्रों को कॉलेज में एक फॉर्म भरना है, हो पहले फॉर्म का शुल्क स्टाम्प सहित 100 रुपये का था, अब उसका मूल्य स्टाम्प के साथ 500 रुपये कर दिया गया। इस बढ़े हुए शुल्क को पुनः 100 रुपये किया जाए, साथ ही बच्चों से सिर्फ निर्धारित शुल्क ही लिया जाए। इस विषय को लेकर छात्र परिषद के पदाधिकारी तहसील कार्यालय स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग आये थे। उनके साथ छात्र भी मौजूद रहे। जहां विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीलदार पूनम तौमर को दिया है।
Comments