गाय फसल खराब करती थी, इसलिए खेत मालिक ने मारा था

ग्वालिन के अंधेकत्ल का हुआ पर्दाफाश..
14 दिन पूर्व की थी ग्वालिन की हुई थी हत्या 
गाय फसल खराब करती थी, इसलिए खेत मालिक ने मारा था
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
देवास। जिले के अंतिम छोर बागली तहसील के ग्राम जालमगढ़ जंगल के ग्राम कटुक्या निमनपुर के बीच एक महिला का शव मिला था। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर उसे जांच में लिया था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की हत्या गला घोंटने से हुई थी। इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने एक टीम गठित की थी। बताया गया था की मृतिका जंगल में गाय चराने जाती थी। गत 19 जनवरी को भी वह गई थी, जहां उसकी निर्मम रूप से हत्या कर दी गई थी। मामले को लेकर पुलिस ने धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी की थी।
        पुलिस ने बताया की मृतिका ममताबाई बारेला निवासी आदर्शनगर जंगल में गाय चराती थी, जिसके एवज में उसे गाय के मालिक उसे अनाज देते थे। उसका शव जंगल में मिला था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम गठीत की थी। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी बागली के नेतृव्य में थाना प्रभारी बागली दिनेश सिंह, निरीक्षक पंकज द्विवेदी, थाना प्रभारी उदयनगर सहित अन्य बल था। विवेचना के दौरान जंगल में लकड़ी काटने वाले ग्रामीण फारेस्ट बीट गार्ड तथा गाय चराने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की तथा मृतिका के परिजनों से भी उनकी शंकाए व दुश्मनी के बारे में जानकारी ली गई। वहीं पुलिस ने क्षेत्र के ग्रामीणों से संपर्क बनाए रखा। इसी बीच एक व्यक्ति गाय चराने वाले से जानकारी प्राप्त हुई की एक बैलगाड़ी से पिता पुत्र लकड़ी काटने तथा एक अन्य व्यक्ति अजय निवासी कटुक्या जंगल में उसी दौरान देखे गए थे। इसकी जानकारी के बाद अजय पिता निहालसिंह निवासी कटुक्या से पूछताछ की लेकिन वह प्रारंभिक रूप से खुद की मौजूदगी से इंकार करता रहा। फिर भी पुलिस ने सत्यापन करने और उसके बारे में जानकारी ली जिसमें आरोपी अजय ने अपना अपराध स्वीकार किया।
ऐसे की हत्या
         आरोपी अजय ने बताया की ममताबाई गाय चराने जाती थी, जिससे उसके खेत में कई बार फसल तक गायों ने खराब कर दी थी। इस वजह से तंग आकर उसने गत 18 जनवरी को ममताबाई के जंगल में जाने पर उसका पीछा किया और उसे रोककर जमीन पर पटककर उसके चेहरे पर लात मारी जब मृतिका चिल्लाई तो उसका गला दबाकर उसके गले में बंधे दुपट्टे से उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौका स्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी अजय ने बताया की उसकी खेतीहर जमीन कुल 20 बीघा ग्राम कटुक्या से लगी हुई है।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
         अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में उपनिरीक्षक एसएस परिहार, एमएस बघेल, संजय सौराष्ट्रीय, प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक आयुष, राकेश रावत, दीपक चौधरी, अरूण चौहान, राधेश्याम, व मदन सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा। पुलिस की इस टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने की है।

Comments