तलाक..तलाक..तलाक.. बोलकर पति ने पत्नी को दिया था तलाक..

पति ने की दूसरी शादी, पीडि़ता ने लगाई न्याय की गुहार
तीन तलाक बोलकर तलाक देने वाले पति पर प्रकरण दर्ज
देवास। शहर की एक मुस्लिम युवती का निकाह तराना तहसील के कायथा के रहने वाले नौशाद पिता शब्बीर हुसैन से 28 अक्टूबर 2007 को हुआ था। युवती एक वर्ष बाद गर्भवती होने से देवास उसके मायके में आकर रहने लगी तथा उसका पति भी उसके साथ रहने लगा। इनके दो बच्चे हैं, विगत कुछ वर्षो से युवती को उसके पति नौशाद हुसैन द्वारा मारा-पीटा जा रहा था व मानसिक रूप से प्रताडऩा भी दी जा रही थी। युवती ने बताया कि 13 दिसम्बर 2019 को नौशाद जवाहर नगर में उससे मिला व तीन बार तलाक..तलाक..तलाक बोलकर युवती को तलाक दे दिया। इस मामले से परेशान युवती ने कोतवाली थाने में नौशाद पिता शब्बीर हुसैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराते हुए गुहार लगाई है कि मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है मुझे न्याय दिलाया जाए।
       पीडि़त युवती ने बताया की उसने करीब एक वर्ष पूर्व न्यायालय में घरेलू हिंसा का कैस भी लगाया था। जिसके तहत 13 दिसंबर 2019 को न्यायालय में प्रकरण के तहत पेशी थी, उसी दौरान पति नौशाद हुसैन ने उसकी पत्नी को न्यायालय के बाहर ही सडक़ पर तीन बार तलाक..तलाक..तलाक कहते हुए कहा की वह दूसरी शादी करने जा रहा है, और जान से मारने की धमकी भी देकर गया था। मामले को लेकर पीडि़ता ने कोतवाली थाने में आरोपित पति के विरूद्ध 13 जनवरी 2020 को रिपोर्ट भी दर्ज की थी। जिस पर पुलिस ने धारा 498 ए में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।

Comments