केपी कॉलेज में छटवें करियर मेले का शुभारंभ हुआ, स्कूली छात्राओं ने भी लिया हिस्सा
केपी कॉलेज में छटवें करियर मेले का शुभारंभ हुआ, स्कूली छात्राओं ने भी लिया हिस्सा
देवास। उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत विद्यार्थियों को रोजगार एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने एवं स्वरोजगार स्थापना में सहयोग के उद्देश्य से केपी कॉलेज में दो दिवसीय कॅरियर मेले का शुभारंभ आज प्रात: 11 बजे किया गया। बताया जाताहै की महाविद्यालय का यह छटवां करियर मेला है। इस मेले में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों एवं नगर के चयनित विद्यालयों के प्राचार्य एवं विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। मेले में विभिन्न कंपनियों के लगभग 30 से अधिक स्टॉल थे। जिनसे विद्यार्थियों ने रोजगार अवसर संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त किया। इससे पहले सभी महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को सीवी बनाने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई थी। आज मेले में स्कूली छात्राओं ने भी हिस्सा लिया और पढ़ाई के बाद वह किस तरह से रोजगार प्राप्त कर सकते है, उसका भी विवरण समझा।
Comments