इंदौर से भोपाल जा रहे युवक-युवतियों की कार पलटी, एक युवती की मौत, अन्य घायल

बैंक के किसी काम से जा रहे थे, कुत्ता सामने आया और पलट गई कार..

देवास। आज सुबह करीब 9 बजे इंदौर से भोपाल की और जा रहे युवक-युवतियां दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें एक युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है, व जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक-युवतियां भोपाल बैंक के काम से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। वही मामले को लेकर घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

बताया गत है कि इंदौर के पाटनीपुरा क्षेत्र से चार लोग, जिसमें रिया तंवर, रानी मौर्य, सत्यम, सौरभ कार से भोपाल की और जा रहे थे। भोपाल रोड़ स्थित भौरासा टोल के समीप इनकी कार के सामने कुत्ता आ गया। जिसे बचाते हुए इनकी कार पलट गई, कार में सवार दो युवक, दो युवतियों को चोटें आई, जिस पर सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। चारों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान युवती रिया तंवर की मौत हो गई। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी कक्ष में भेजा था। वहीं एक युवती रानी मौर्य को घुटने में चोंट आई थी। एक युवक को भी चोट आई थी, जिसका उपचार जारी था और एक युवक को मामूली चोट आई है। मामले को लेकर एक युवक ने बताया की वह भोपाल बैंक के किसी काम के लिए जा रहे थे। वही इस घटना को देखते हुए कुछ और ही मामला नजर आ रहा है। जिसका खुलासा तो परिजनों के आने पर ही हो सकता है। फिलहाल तो पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वही परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Comments