कल जनता कर्फ्यू .. आज रात 12 बजे से लेकर कल रात 12 बजे तक यात्री वाहन रहेंगे बंद.. प्र

कल जनता कर्फ्यू..
आज रात 12 बजे से लेकर कल रात 12 बजे तक यात्री वाहन रहेंगे बंद..
प्रधानमंत्री के आव्हान का भी कोई असर नहीं, उत्पादन कार्य चालू रहेगा..
शहर में शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, चाट चौपाटी बंद, अब तक 36 लोग होम आइसोलेट
देवास। पूरे विश्व में महामारी की तरह फैल रहा कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत शहर में आज शाम से शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, चाट चौपाटी और भीड़-भाड़ बढ़ाने वाले क्षेत्रों को बंद करा दिए गया है। कल जनता कर्फ्यू का आव्हान प्रधानमंत्री मोदी ने किया है जिसका स्वागत देश के लोगों ने करते हुए अपना पूरा दिन घर में ही बिताने की ठान ली है। वहीं कल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी खुली रहेंगी। वहीं आज रात 12 बजे से कल रात 12 बजे तक यात्री वाहन बंद रखने के आदेश भी जिला परिवहन अधिकारी ने दिए हैं। उन्होनें आदेश जारी किया है की समस्त यात्री वाहन संचालकों/वाहन स्वामी/बस ऑपरेटर्स जन सामान्य के सुरक्षा हेतु आपनी वाहनों/बसों का संचालन आज रात्रि 12 से कल रात्रि 12 बजे तक पूर्णत: बंद रखेंगे। वहीं शहर में जहां कई कंपनियों तक को बंद रखने के आदेश प्रबंधन ने दिए हैं लेकिन देवास में स्थित आईसर कंपनी प्रबंधक ने कंपनी को बंद न रखते हुए वहां के समस्त कर्मचारियों को बुलाया है साथ ही नोटिस भी चस्पा किया गया है की 22 मार्च को उत्पादन कार्य चालू रहेगा सभी को अपनी पाली में आना है। जबकि बताया गया है की शहर की अधिकांश कंपनियों में श्रमिकों की छुट्टी पूर्व से घोषित कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री का आव्हान
प्रधानमंत्री के आव्हान पर कल जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। जनता से अपील की जा रही है कि वह सुबह 7 बजे से रात की 9 बजे तक अपने घर में ही रहे और बाहर ना निकले। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। जनता कफ्र्यू के द्वारा संक्रमण की को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है की भारत में संक्रमण तीसरे चरण पर पहुंच गया है और जानकारों के मुताबिक इस चरण के बाद कोरोना बहुत तेजी से फैलता है। जिला प्रशासन व मीडिया के द्वारा नागरिकों से अपील की जा रही है कि इस दौरान वह गंभीरता से एहतियात बरतें।

Comments