कर्फ्यू लगने के बाद भी जारी अवैध कारोबार.. शहर के दो थाना क्षेत्र से पुलिस ने पकड़ी 13 हजार रूपए से अधिक की अवैध शराब..
कर्फ्यू लगने के बाद भी जारी अवैध कारोबार..
शहर के दो थाना क्षेत्र से पुलिस ने पकड़ी 13 हजार रूपए से अधिक की अवैध शराब
देवास। एक और पूरा देश कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। वहीं जिला प्रशासन ने पिछले ही दिनों 14 अप्रेल तक सिनेमाघर से लेकर शराब व भांग की दुकान को भी बंद करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद जहां शहर में शराब की दुकानें बंद हैं उसके बावजूद शराब की कालाबाजारी गली-मोहल्लों में आसानी से की जा रही है। जिसके कारण कई शराबियों की पूर्ति दाम ज्यादा होने के बाद भी हो रही है। लॉकडाउन के बाद आकारी विभाग का इस और किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं है, लेकिन पुलिस विभाग अपनी सक्रियता बनाए हुए है। इसी के चलते शहर के कुछ क्षेत्रों से पुलिस ने शराब ले जाते लोगों को पकड़ा है।
कोतवाली थाना अतंर्गत रविवार रात को रमेश पिता बाबुलाल यादव निवासी बिहारीगंज को 2 लीटर शराब ले जाते हुए बिहारीगंज से पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी रमेश के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह औद्योगिक थाना अतंर्गत सोहन उर्फ सोनू पिता रामचन्द्र गुर्जर निवासी हनुमान रोड़ बालगढ़ को 36 लीटर शराब ले जाते हुए उसी के खेत पर बनी टापरी पर से पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ भी पुलिस ने धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी के साथ मनोज पिता भगवान पाटिल निवासी सम्राटपुरी कालोनी क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर के पास से पकड़ा गया है। उसके पास से 4 लीटर बीयर की बोतल जब्त की गई है। बताया गया है की तीनों ही आरोपी दो पहिया वाहनों से शराब का परिवहन कर अवैध धंधा कर रहे थे। दोनों थाना क्षेत्रो से पकड़ाई शराब की किमत लगभग 13 हजार 340 रूपए बताई गई है।
Comments