हाटपिपलिया पूर्व विधायक मनोज चौधरी सहित 22 विधायक भाजपा में शामिल..कौन होगा मुख्यमंत्री दिल्ली में मंथन जारी

हाटपिपलिया पूर्व विधायक मनोज चौधरी सहित 22 विधायक भाजपा में शामिल
कौन होगा मुख्यमंत्री दिल्ली में मंथन जारी
देवास। कांग्रेस से बागी हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 विधायक आज दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले भाजपा ने कोरोना वायरस के चलते दो दिनों तक सभी बैठकों को टाल दिया। इस बीच पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भोपाल से दिल्ली गए हैं, माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में नया सीएम कौन बनेगा इसके लिए दिल्ली में मंथन जारी है। 22 विधायकों में हाटपीलिया के मनोज चौधरी भी भाजपा में शामिल हुए है।

Comments