24 घंटे में 100 कलाकारों ने 6 हजार पुराने जींस के कपड़ो से बनाया इंदौर का राजबाड़ा.. शहर के युवाओं ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर बढ़ाया शहर का गौरव..

शहर की मुस्कान सोनी और युवा फोटोग्राफर पुष्कर सोनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया..दोनों कलाकारों की चाह, हमारा शहर भी सबसे आगे हो..

साहिल लहरी युवाओं को बताते हुए

देवास। शहर के युवा किसी भी प्रतियोगिता में पीछे नहीं है फिर चाहे वह किसी भी प्रकार की क्रीड़ा प्रतियोगिता क्यों न हो, देशभर में शहर का नाम उज्ज्वल कर रहे है। ऐसा ही कुछ शहर के दो युवाओं ने कर दिखाया है। दोनों ने व इनके कई साथियों ने हजारों पुराने जींस के कपड़े का उपयोग कर इंदौर के प्रसिद्ध राजबाड़े की आकृति कुछ इस तरह बनाई है की दृश्य देखने पर लगता है कि राजबाड़े को नीले रंग में रंग दिया हो। इस तरह का कार्य कर दोनों ने शहर के साथ-साथ भारत का नाम विदेशों में भी उज्ज्वल कर दिया है। दोनों कलाकारों ने देवास अपडेट की टीम से मुलाकात कर बताया की कैसे उन्होनें 24 घंटों में कार्य कर कई परेशानियों को परे करते हुए यह मुकाम हांसिल किया है।

जीन्स के कपड़े से बनाते इंदौर का राजबाड़ा

गत 1 मार्च को इंदौर के अलवासा स्थित मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के कैंपस में प्रख्यात चित्रकार साहिल लहरी समेत 100 कलाकारों की टीम ने लगभग 6 हजार पुराने जींस कपड़े का उपयोग कर इंदौर के प्रसिद्ध राजबाड़े का 10 हजार वर्ग फीट में चित्र बनाया है। यह विश्व रिकॉर्ड एक मार्च की शाम को बना, जिसे दिल्ली से आई यूके की टीम की मौजूदगी में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (डब्ल्यूबीआर) में दर्ज किया गया। इस आयोजन में देश भर से 100 कलाकारों चुुना गया था जिसमें देवास जिले से फाइन आर्ट फाइनल ईयर स्टूडेंट मुस्कान सोनी को चुना गया। बताया गया है की मुस्कान सोनी पूर्व में भी कई पेंटिंग एग्जीबिशन में भाग ले चुकी है। दोनों कलाकार देवास में निवासरत हैं वहीं कुछ करने की चाह उनके मन में बनी हुई है। मुस्कान सोनी ने बताया की शहर व विश्व प्रसिद्ध माँ चामुण्डा टेकरी व सयाजी द्वार जैसे स्थानों को लेकर आर्ट बनाकर कार्य करने की इच्छा है। युवा फोटोग्राफर पुष्कर सोनी ने इस रिकॉर्ड को 24 घंटे अपने कैमरे में कैद कर एक फिल्म को तैयार किया और इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जीन्स के कपड़ो से बनाया राजबाड़ा : ड्रोन से लिया चित्र

सबसे आगे देवास आए..
पुष्कर सोनी ने बताया की यहां पर आर्टिस्ट कम्यूनिटी बने और देवास को भी इस कार्य में विश्व स्तर पर पहचान मिले। उन्होनें कहा की देवास शहर में भी कला को लेकर लोग प्रेरित हो शहर में स्वच्छता का संदेश दिया जाए। पुष्कर सोनी ने कहा की जिस तरह से इंदौर नंबर 1 आ रहा है उसी तरह से हमारा देवास भी नंबर 1 आए।

टीम के सभी सदस्य

Comments