विडियो : नवरात्रि पर्व 25 मार्च से..अधिकारियों ने टेकरी पहुंचकर किया निरीक्षण
एसडीएम व नगर पुलिस अधीक्षक ने दिए व्यवस्थाओं संबंधित निर्देश..

देवास। नवरात्रि पर्व आगामी 25 मार्च से शुरू होगा जो 2 अप्रेल तक चलेगा। पर्व की तैयारियों को लेकर कल कलेक्टर ने समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए थे। वहीं आज सुबह 10 बजे कलेक्टर को छोड़ कर विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ नगर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम टेकरी पर पहुंचे थे। जहां गंदगी को लेकर एसडीएम ने निगम कर्मियों को सफाई करने के मौके पर निर्देश दिए। कहा जाए तो इससे पहले टेकरी पर सफाई व्यवस्था का जायजा किसी भी अधिकारी ने नहीं लिया था। कहा जाए तो नवरात्रि पर्व को लेकर ही प्रशासन जागता है, जबकि यहां पर नियमित रूप से ध्यान दिया जाए तो नवरात्रि पर्व को लेकर बार-बार निरीक्षण करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन प्रशासन इस और ध्यान सिर्फ पर्व के पूर्व ही देता है। आज कलेक्टर की गैर मौजूदगी में एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने किया है। वहीं बताया जा रहा है की नवरात्रि पर्व के पूर्व कलेक्टर खुद भी निरीक्षण करने के लिए जा सकते हैं।
Comments